RBI New Policy: बैंक में 30 हजार से ज्यादा रुपये जमा कराने पर बंद हो सकता है आपका खाता!!
इन दिनों एक मेसेज बहुत वायरल हो रहा है, जिसमे कहा जा रहा है कि, RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने नए नियमों की घोषणा की है जिसके तहत, अगर खाते में 30,000 रुपये से ज्यादा बैलेंस है, तो खाता बंद कर दिया जाएगा। अब यह सच है, या नहीं ? जानते है।
वायरल हो रहे RBI के इस मेसेज की सच्चाई:
दरअसल हम आपको बता दें कि यह एक Fake यानि फर्जी मेसेज है। इस तरह के फेक मैसेजों पर विश्वास नहीं करना चाहिए।
PIB Fact Check ने इस वायरल मेसेज का खुलासा किया है:
PIB Fact Check ने इस फर्जी मैसेज को पकड़ते हुए बताया है कि किया गया दावा पूरी तरह से बेतुका और ऐसा किसी भी नियम RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने घोषणा नहीं की है। PIB ने स्पष्टता से कहा है कि RBI ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। PIB ने एक ट्वीट करते हुए भी यह बात साफ़ की , ‘एक खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक खातों के साथ एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है कि अगर किसी खाताधारक के खाते में 30 हजार रुपये से ज्यादा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। यह खबर बिल्कुल झूठी है। आरबीआई ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।’
आप कैसे करा सकते है जांच ऐसे RBI के संदेशो की?
अगर ऐसा कोई संदेहास्पद संदेश आपको भी आता है, और आपको इस पर ज़रा सा भी डाउट है, तो आप इसे जाँच सकते हैं कि यह सच है या फर्जी है। इसके लिए, आप https://factcheck.pib.gov.in पर जाकर जाँच कर सकते है।
या फिर, अगर आपको इसमें कुछ समझ नहीं आता तो आप तथ्यों की जाँच के लिए सीधे WhatsApp पर +91 8799711259 पर संदेश भी भेज सकते हैं। जहाँ से आपको तुरंत अपनी परेशानी का हाल मिल जाएगा।
आप अपना संदेश pibfactcheck@gmail.com पर भी भेज (इ-मेल) सकते हैं। फैक्ट चेक की जानकारी https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है। तो आपके पास ये सभी तमाम ज़रिये है ऐसे फर्जी और नकली जानकारी से बचने के लिए, तो हमेशा इन चीजों का ध्यान रखे, और इस तरह के फेक मैसेजों पर विश्वास बिलकुल भी न करें।
PIB Helpline For Enquiry (जानकारी के लिए PIB को संपर्क करें) | |
Website | https://factcheck.pib.gov.in |
WhatsApp Number | +91 8799711259 |
E-Mail Address | pibfactcheck@gmail.com |
RBI के Cash Deposit Rules (पैसा जमा करने के सही नियम):
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार, एक सेविंग्स (Savings) बैंक खाते में 1 साल के अन्दर 10 लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं होना चाहिए। और अगर 1 साल के अंदर 10 लाख से ज्यादा पैसा आपने जमा किया, तो इसकी जानकारी को कर अथॉरिटीज ( Income Tax Department) को देना आवश्यक है। करंट (Current) बैंक खातों के लिए कोई ऐसी सीमा (limit) नहीं है, लेकिन जब भी आप अपने Current Account में नकद जमा करें, तो इसकी जानकारी को आपको अपनी आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करते समय देना ज़रूरी है।
यह भी पढ़े: इन 3 लड़को ने Instagram पर जूते बेचकर बना दी ₹100 करोड़ की कंपनी!!