इन 3 लड़को ने Instagram पर जूते बेचकर बना दी ₹100 करोड़ की कंपनी!!
Crepdog Crew Instagram Business Success: भारत में हर दिन नए Startup शुरू हो रहे हैं, और इसी कारण से हमारे देश में आज Startups की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इसका मुख्य कारण यह है कि हर रोज़ हम किसी न किसी Startup की सफलता की कहानी पढ़ या सुन रहे है। जैसा की आप ने हमारी इस पोस्ट में BUMMER के बारे में पढ़ा, जो हमे प्रेरित कर देती है, और इसी से हमें नए और अनोखे रास्तों का पता चलता है। आज, हम एक ऐसी सफलता कहानी लेकर आए हैं जिसमें तीन कॉलेज में पढ़ने वाले लड़को ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Instagram के ज़रिये 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी।
कैसे शुरू किया Crepdog Crew ने Instagram पर बिज़नेस ?
साल 2019 में तीन दोस्त अंचित कपिल, भरत मेहरोत्रा और शौर्य कुमार ने मिलकर एक Instagram page बनाया था, जिसका उन्होंने नाम रखा CrepDog Crew (CDC) ताकि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने का मौका मिल सके, इन तीनों दोस्तों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की सारी बातो की सही जानकारी थी और वे यह भी जानते थे की आज के समय में Online Business से लाखों कमा सकते है।
और कुछ दिनों के मैं ही, Crepdog Crew के इन्स्टाग्राम पेज पर लोगों की शानदार प्रतिक्रिया आना शुरू हो गयी। इसके बाद, उन्हें कई Sneakers और Streetwears के ऑर्डर्स भी मिलने लगे और इन तीनों दोस्तों का यह व्यापार शुरूवाती दिनों में ही काफी लाभकारी बन गया था।
और फिर इसी पेज से उन्होंने बना दी मल्टी-करोड़ कंपनी। और खुद को भारत के सबसे बड़े स्नीकर और स्ट्रीटवियर लाइफस्टाइल के लिए one-stop-shop के रूप में स्थापित कर लिया।
भारत में Sneakers Shoes मार्किट की ग्रोथ:
भारत में स्नीकर (जूतों) का सेक्टर तेजी से बढ़ते हुए सेक्टरों में से एक रहा है – भारत का स्नीकर मार्केट का शेयर वर्तमान में 12-15 प्रतिशत की तेज़ी से बढ़ रहा है, और यह स्नीकर मार्केट का Global (वैश्विक) साइज़ 6 बिलियन डॉलर का है – यह एक ऐसा सच है जिसे निवेशक भी बढे ध्यान दे जांच रहे है।
लेकिन CDC की सफलता की कहानी को और भी रोमांचक बनाता है उनका होमग्रोउन स्ट्रीटवियर फैशन टैलेंट को संचारित और बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना। CDC वर्तमान में अपनी वेबसाइट पर 40 से अधिक स्ट्रीटवियर ब्रैंड बेच रहा है और उसके फ्लैगशिप स्टोर पर भी 20 ब्रैंड है, जिनके जूतों की कीमत हजारों – लाखों में होती है।

आज Crepdog Crew बन चुकी है करोड़ों की कम्पनी:
Crepdog Crew शुरुआत से ही एक बहुत प्रॉफिटेबल यानी की लाभकारी कंपनी बन गई थी, क्योंकि इसके संस्थापकों ने इस व्यापार की शुरुआत इन्स्टाग्राम पर की थी। जिसे शुरू करने का कोई भी खर्चा नहीं होता है और पहले साल में ही, इन्होंने सिर्फ इन्स्टाग्राम की मदद से अपने Sneakers और अन्य प्रोडक्ट्स को बेचकर करोड़ों के Sales का रिकॉर्ड बना दिया था। इसके अलावा, CDC को स्टार्टअप निवेशकों से फंडिंग भी मिली है, इसलिए आज कंपनी की मूल्य 100 करोड़ से भी अधिक है।
CDC में कई प्रमुख स्टार्टअप निवेशकों ने जैसे- Harminder Sahni, Rahul Kayan, Nikhil Mehra निवेश किया है जो की काफी बड़ी बात है। लेकिन इन्होने कितना निवेश किया है, यह बात गोपनीय रखी गयी है।
Business | Details |
Startup Name | Crepdog Crew |
Founder | Shaurya Kumar, Bharat Mehrotra, Anchit Kapil |
Start From | |
Revenue (F.Y 2023) | ₹100 Crores |
Place | New Delhi |
Official Website | https://crepdogcrew.com/ |

दिल्ली में Crepdog Crew ने खोला बड़ा स्टोर:
Crepdog Crew को जब इन्स्टाग्राम पर से बहुत अच्छा रिस्पांस मिलने लगा और उसका नाम बनने लगा, तो इस पर और बढ़ते हुए, कंपनी के फाउंडर Shaurya Kumar और Anchit Kapil ने Crepdog Crew का एक स्टोर खोलने का फैसला लिया। जिससे लोग उनके स्टोर में आकर Sneakers और Streetwears को देखकर, उसे पहनकर देख सके और आज उनके इस स्टोर पर रोज़ लगभग हजारों लोग आते है अपने लिए Sneakers और Streetwears खरीदने।
फिजिकल स्टोर को इतना प्यार मिलने के बाद, Crepdog Crew के फाउंडर्स अब अपने इस व्यापार का एक और आउटलेट मुंबई जैसे बड़े शहर में खोलने का प्लान बना रहे हैं। इससे उनकी पहुंच और बढ़ेगी, और दूसरे शहरों के लोग भी इनके इस फिजिकल स्टोर में जाकर अपनी शॉपिंग का आनंद ले सकेंगे। यह एक नया कदम है जो इन कॉलेज के दोस्तों को अपने बिजनेस को नए ऊचाईयों तक ले जाने की दिशा में है।
यह भी पढ़े: Bummer Underwear Success Story: सिर्फ Underwears बेचकर ये लड़का कमाता है ₹2 करोड़ महीना