Fukra Insaan का ₹16 करोड़ रुपये का घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं !!
Bigg Boss OTT 2 में आये Fukra Insaan के नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान का नया घर तैयार हो गया है। उनका ये नया घर किसी भी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। इस विला में हर सुविधा मौजूद है, जैसे कि जिम, पूल, यहाँ तक कि फिल्म थिएटर भी है। हर कमरे में भी कई शानदार चीजें हैं, जिसे देखकर आपकी आँखे खुली की खुली रह जायेंगी।
Fukra Insaan का ₹16 करोड़ का घर:
YouTube के प्रसिद्ध चेहरे और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के पहले रनर अप, Fukra Insaan आजकल काफी चर्चायों का केंद्र बने रहते हैं। उन्होंने शो में शामिल होने से पहले ही ₹16 करोड़ का एक शानदार विला खरीदा था, जिसका बार-बार उल्लेख शो के दौरान हुआ था। अगर आपने शो देखा होगा तो आपको पता ही होगा.. कि ये ख़बर सुनकर बाकी सभी कांतेस्तंत दांग रह गए थे।
इस विला में लंबे समय से रेनोवेशन का काम चल रहा था, लेकिन अब यह पूरी तरह से तैयार हो चुका है। थोड़ा-बहुत काम और बाकी है, जो कि इस नवरात्रि तक पूरा हो जाएगा और मल्हन परिवार इस नए आलीशान विला में रहने पहुँच जायगा।
लेकिन घर में जाने से पहले ही Fukra Insaan की माँ डिम्पल मल्हन ने अपने इस नए घर का पूरा होम टूर एंट्री से एग्जिट तक और यहाँ तक कि अंडरग्राउंड (Basement) भी अपने चैनल Dimpal Malhan Vlogs पर दिखा दिया है।
घर में स्विमिंग पूल के साथ-साथ, एक बड़ा और आरामदायक मूवी थिएटर और साथ ही एक लक्ज़री जिम भी है। इस विला की शानदार चीजों ने सभी को चौंका दिया है! लैविश और आलीशान इस घर को देखने के बाद, हर कोई हैरान हो रहा है। यह एकदम किसी 5 स्टार होटल की तरह बना हुआ है, और सभी इसे काफी पसंद कर रहे हैं! ख़ास कर के Fukra Insaan के फेन्स।
Fukra Insaan Net Worth:
26 साल के Abhishek Malhan (Fukra Insaan) की सालाना कमाई (Net Worth) लगभग ₹15-20 करोड़ है।
Fukra Insaan First Business:
अपनी B.Com की पढ़ाई के साथ ही उन्होंने मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस शुरू कर दिया था और उन्होंने 19 साल की उम्र में ही साल के ₹6 करोड़ का बिज़नेस खड़ा कर लिया था, उन्हें शुरू से बिज़नेस में रूचि रही है ।
और आज Fukra Insaan अपने हर एक YouTube विडियो से लगभग ₹30-50 लाख रूपये कमाते है और फिर स्पोंसेर्सिप्स अलग, आपको बाता दें कि एक इंटरव्यू में और Bigg Boss OTT में भी Fukra Insaan ने बताया है कि उन्हें अपनी हर विडियो सिर्फ़ एक स्पोंसर से ही ₹50 लाख रूपये मिल जाते है और ऐसे एक नहीं बल्कि कई स्पोंसेर्स होते है सिर्फ़ एक विडियो के लिए ।
उन्होंने तो यह भी कहा है कि जितना एक कंपनी का CEO नहीं कमा पाता उससे कई ज्यादा वो अपने स्पोंसेर्स से ही कम लेते है और विडियो को कमाई अलग, तो अब आप हिसाब लगाइए Fukra Insaan कितना ज्यादा कमा रहे है।
Fukra Insaan Car Collection:
Fukra Insaan को गाड़ियों का भी बहुत शौक है, वो अपनी Music Videos में कई लक्ज़री स्पोर्ट्स कार चलाते नज़र आते है, और असल ज़िन्दगी में भी उनके पास काफी लक्ज़री कार है, हाल ही मैं अपने भाई Triggered Insaan (Nischay Malhan) के साथ जो कि उनसे भी बड़े YouTuber है 20.5 Million Subscribers के साथ, एक लक्ज़री Jaguar ली है जिसकी कीमत ₹1 करोड़ है और अब वो दूसरी गाड़ी लेने का भी सोच रहे है।
Fukra Insaan की आलीशान ज़िन्दगी:
अभिषेक मल्हन एक शानदार ज़िन्दगी जीते और हर चीज़ का पूरा आनंद लेते है। महंगे कपड़ों से लेकर विदेशों के सैर-सपाटे तक, अभिषेक की जीवनशैली को सपने से कम नहीं माना जा सकता। जर्मनी, दुबई, स्विट्ज़रलैंड, और भी कई अन्य देश घूम चुके है।
Bigg Boss के बाद से ही अभिषेक मल्हन के पहनावे में भी बहुत परिवर्तन आया है, अब वो ब्रांडेड कपड़े जैसे Gucci, Louis Vuitton, और Armaani के महेंगे और स्टाइलिश कपड़े पहनते है।
यह भी पढ़े: Ashnoor Kaur ने 19 की उम्र में खरीदा करोड़ों का घर, देखकर उड़ जायेंगे आपके होश !!